शुक्रवार, 21 मई 2021

लॉक डाउन के नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चत की जाए - लोक बंधु

 बालोतरा में बेहतर हालातों को कड़ाई से रेड अलर्ट कर्फ्यू की पालना की हिदायत

बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। अनावश्यक घूमने वाले लोगों एवं अनुमत श्रेणी की अतिरिक्त दुकान खोलने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें संस्थागत क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालोतरा में निरीक्षण के दौरान यह बात कही।
उन्होनें कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि आमजन स्व अनुशासन को आत्मसात करें। आमजन में इस संबंध में जागरूकता लोने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर कार्यरत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझाने का प्रयास करें। उन्होने डोर-टू-डोर सर्वे, होम आईसोलेशन की पालना, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन, विभिन्न कोविड केयर सेटर्स पर व्यवस्था के संबंध में विस्तृृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित की जाए। अनावश्यक घूमनेे वाले लोगों एवं ऐसे व्यापारी जो अनुमत श्रेणी में नहीं आते एवं अपनी दुकानें अथवा संस्थान खोलते है, तो उन पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होनंे क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रोकथाम के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...