शुक्रवार, 21 मई 2021

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में असहायों के खाद्यान एवं जीवनयापन के लिए 25 लाख स्वीकृत

गुडामालानी विधायक चौधरी की अनुशंसा पर स्वीकृति जारी

बाड़मेर, 21 मई। गुडामालानी विधानसभा की अनुशंसा पर क्षेत्र में कर्फ्यू, लॉकडाउन, जन अनुशासन पखवाड़ा के कारण प्रभावित गरीब, निराश्रित, असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर इत्यादि के लिए खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्य सामग्री एवं अन्य जीवनयापन के लिए कुल 25 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी की ओर से कोविड-19 की असामान्य स्थिति में उक्त कार्यो की अनुशंसा की गई। उन्होनें बताया कि उक्त 25 लाख में से पंचायत समिति धोरीमन्ना को 10 लाख रूपये तथा पंचायत समिति गुडामालानी, पायला कलां एवं आडेल को 5-5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होनें कोविड-19 की द्वितीय लहर की संक्रमण की अधिकता को मध्यनजर खाद्यान वितरण हेतु समुचित योजना तैयार कर लाभार्थियों को सामाजिक दूरी की पालना करते हुए वितरण कार्य किया जाए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...