शनिवार, 22 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया दौरा

कोरोना से बचाव के लिए गांव-ढ़ाणी तक जन जागरूकता आवश्यक - चौधरी

बाड़मेर, 22 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बायतु, गिडा एवं सांभरा कोविड केयर सेंटर्स का अवलोकन कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही उन्होनें परेऊ, चिमाणियों की ढाणी, खारड़ा भारत सिंह, कुम्पलिया, जगराम की ढाणी में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर कोरोना रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पर जोर देने की बात कही।
उन्होनें कोरोना से लड़ाई में मनोवैज्ञानिक दृष्टीकोण पर जोर देने की बात कही। उन्होनें कहा कि ऐसे लोग जिनका मनोबल अधिक होता है, वे अपेक्षाकृत जल्दी ठीक होते है। इसलिए लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए मनोविज्ञान का सहयोग लें तथा संक्रमितों एवं उनके परिजनों का हौसला बढ़ाए।
गिडा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण
राजस्व मंत्री चौधरी ने शनिवार को गिडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होनें कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें सीएचसी में एक्स-रे रूम बनाने के लिए उचित स्थान का अवलोकन किया। उन्होनें मरीजों के चिकित्सकीय उपचार के लिए अतिरिक्त हॉल स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होनें सीएचसी के बडे हॉल का निरीक्षण कर एक तिहाई भाग पर डिजिटल एक्स-रे मशीन संचालन के लिए रूम तथा दो तिहाई भाग में मरीजों के उपचार के लिए बेड युक्त वार्ड स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग पर जल्द व्यवस्था का आश्वासन दिया तथा 10 लीटर के 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेअर उपलब्ध करवाने की बात कही।
बायतु कोविड सेंटर से 16 जागरूकता रथ रवाना
राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु कोविड केयर के नियमित निरीक्षण के दौरान जन जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बायतु कोविड सेंटर से महिला नर्सिंग स्टाफ ने 16 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पंचायत समिति क्षेत्र बायतु, गिड़ा व पाटोदी समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत व राजस्व गाँव तक जायेंगे तथा कोरोना महामारी के बारे में उनके लक्षण, प्रकोप व ईलाज के बारे में ग्रामीणों में जागरूकता फैलायेंगे। उन्होनें कहा कि गांवों में जन जागरूकता के अभाव में फैल रहे कोरोना महामारी को रोकने तथा लोंगो में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाना आवश्यक है।
इस दौरान उन्होनें कहा कि गांवों में बीमार पड़ने पर लोग जानकारी के अभाव में झोला छाप डॉक्टरों के झांसे में आ जाते हैं तथा तबियत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सको के पास जाकर ईलाज शुरू करवाते हैं तब तक बहुत ही देर हो जाती है। ऐसे में लोगों को इस कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक करना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु पात्र लोगों को भी प्रेरित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।  इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेघा, पाटोदी पूर्व प्रधान रशीदा बानो, बायतु तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी, सीबीईईओ रेखाराम सियाग समेत नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
इसके उपरांत राजस्व मंत्री चौधरी ने गिड़ा कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होनें मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सा कार्मिकों को सक्रिय रहकर दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होनें उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग करने के निर्देश दिए।
ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से सवांद
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने परेऊ, चिमाणियों की ढाणी, खारड़ा भारत सिंह, कुम्पलिया, जगराम की ढाणी पांच पंचायतों की ग्राम स्तरीय कोर कमेटी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सवांद कर कहा कि आईएलआई लोगों के चयन के लिए सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर ईलाज प्रारम्भ करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि सर्दी जुकाम बदन दर्द, बुखार, श्वास तकलीफ समेत तमाम लक्षण वाले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लिया जाए। तमाम आईएलआई वाले मरीजों में कई तरह की भ्रांतियां है, उन्हे दूर कर अस्पताल या कोविड सेंटर जाए और अपना समय पर इलाज करवाए। ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव जाने। उन्होनें आपसी सामन्वय के साथ कोविड रोकथाम के प्रयास पर बल देने को कहा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...