सोमवार, 31 मई 2021

कोरोना के मद्देनजर जून माह में अतिरिक्त गेहूं का होगा वितरण

बाड़मेर, 31 मई। कोविड महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आने वाले परिवारों को जून माह में नियमित खाद्यान वितरण के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत प्रति सदस्य 5 किलो गेहू निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत मई माह का खाद्यान्न जून में प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेंहू निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसका वितरण पोश मशीन के माध्यम से बायोमेट्रीक सत्यापन के पश्चात केवल खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों के सदस्यों को ही किया जाएगा। इसके साथ खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित रूप से वितरित होने वाले गेंहूं को अन्त्योदय अन्न योजना, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को 1 रूपये किलो गेंहू तथा अन्य खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को 2 रूपये प्रति किलोग गेंहू नियमानुसार देय होंगे। उन्होनें उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के दौरान जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए उक्त वितरण कार्य सुनिश्चित करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...