सोमवार, 31 मई 2021

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला

 नई पीढी को नशा मुक्त करने की रणनीति पर चर्चा

बाड़मेर, 31 मई। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को विश्व तम्बाकु दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में तम्बाकु के दुष्प्रभावों पर आमजन में जागरूकता लाने पर चर्चा की गई।
जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से उक्त कार्यशाला में भाग लिया।
इस दौरान जिला स्तर पर संचालित तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केन्द्रों पर आमजन को तम्बाकू की तल छोड़ने के लिए आने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। साथ ही तम्बाकू के सेवन से फेफडो पर होने वाले दुष्प्रभाव से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के संबंध में जन जागरूकता के निर्देश दिए गए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...