सोमवार, 31 मई 2021

45 प्लस का शत फीसदी टीकाकरण सुनिश्चत करें - लोकबंधु

 टीकाकरण के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

बाड़मेर, 31 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को चिन्हित कर योजनाबद्ध रूप से कार्य करते हुए उनका शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को टीकाकरण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिन लोगों की दूसरी डोज बकाया है, उनकी उपखण्ड स्तर पर लिस्ट तैयार की जाकर उनको दूसरा टीका लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें कहा कि इस संबंध में बीएलओं को दूसरी डोज वाले लोगों के टीकाकरण के संबंध में जिम्मेदारी दी जाए। उन्होनें कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग में टीकाकरण के लिए वार्ड वाईज शिविरों का की कार्य योजना तैयार करें एवं टीको की प्राप्ति के अनरूप आनुपातिक रूप से टीकाकरण किया जाए।
उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त होने वाली वैक्सीन में से एक भी डोज खराब न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें कहा कि निर्धारित संख्या में लोगों के एकत्र होने पर ही वायल खोले ताकि डोज खराब न होने पाए।
जिला कलक्टर बंधु ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे में वैक्सीनेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना को समायोजित कर आमजन में जागरूकता के प्रयास करें। उन्होने कहा कि ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक लेकर टीकाकरण के संबंध में स्थानीय स्तर पर योजना बनाए। वैक्सीनेशन के कार्य में स्वास्थ्य मित्रों की सेवाएं ली जा सकती है।
उन्होनें आमजन को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताने के लिए व्यापक प्रचार के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि टीकाकरण से जुडे समस्त कार्मिकों को इसकी महता के बारे में अवगत कराने तथा किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने संबंधित निर्देशित करने को कहा।
    इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने 45 प्लस के टीकाकरण की प्रथम डोज के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई समेत स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...