सोमवार, 31 मई 2021

कोविड-19 से मृत्यु हो चुके व्यक्तियों/परिवारों के 0-18 आयुवर्ग के बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश

बाड़मेर, 31 मई। कोविड-19 से मृत्यु हो चुके व्यक्तियों/परिवारों के 0-18 आयुवर्ग के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु पेंशन एवं पालनहार योजना से जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कोविड-19 से मृत्यु हो चुके व्यक्तियों/परिवारों के 0-18 आयुवर्ग के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जाकर त्रिस्तरीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के दौरान अनाथ एवं विधवा महिला के अध्ययनरत बच्चांें का चिन्हीकरण (पालनहार के पात्र परिवारों का चिन्हीकरण) करने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा पीईईओ एवं संबंधित क्षेत्र अध्यापक, ग्राम पंचायत सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार पात्र परिवारों को आवेदन करवाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी, ई मित्र संबंधित क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में आयुक्त नगर परिषद तथा राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं ई-मित्र संबंधित क्षेत्र को क्रमशः प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। उन्होने बताया कि पालनहार आवेदनों की नियमानुसार स्वीकृति जारी कर भुगतान करने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक को प्रभारी अधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में उपरोक्तानुसार कार्यवाही कर पात्र परिवारों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...