सोमवार, 31 मई 2021

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत भौतिक सत्यापन से शेष रहें पेंशनर्स का 10 जून तक सत्यापन करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 31 मई। समस्त पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स का 10 जून तक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020 हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर, 2020 तक किया जाना था। जिले में 84.37 प्रतिशत पेंशनर्स का ही भौतिक सत्यापन हो पाया है तथा 50863 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शेष है। भौतिक सत्यापन के अभाव में इन पेंशनर्स का भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उन्होने समस्त पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स का 10 जून, 2021 तक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने इस हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पूर्ण पालना करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ भौतिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...