शनिवार, 22 मई 2021

जिला कलक्टर की अपील से प्रेरित होकर विवाह आयोजन किया निरस्त

बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर शहर के जटियों का पुराना वास निवासी सालूराम पुत्र दौलाराम फुलवारियां ने जिला कलक्टर लोक बंधु की अपील से प्रेरित होकर का शनिवार 22 मई को अपनी दो पुत्रियों के विवाह कार्यक्रम निरस्त कर आमजन से कोरोना की विकट परिस्थितियों में प्रशासन का सहयोग करते हुए विवाह जैसे आयोजन निरस्त करने का आहवान किया।

सालूराम ने बताया कि हिन्दु रिति-रिवाज के अनुसार अपनी दो पुत्रियों का सावा लिखवाकर कार्ड तक छपवा लिए थे। उन्होनें बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु की अपील के बाद दोना पुत्रियों गीता एवं पूजा का शनिवार को आयोजित किया जाने वाला विवाह स्थगित कर दिया। उन्हानें बताया कि जहां कोरोना काल मे लोगों के परिवार उजड़ रहे है, ऐसे में विवाह करना उचित नहीं है। ऐसे आयोजन कुछ समय बाद भी किए जा सकते है। उन्होनें आमजन से प्रशासन का पूरा सहयोग कर विवाह जैसे आयोजन नहीं करने की अपील की है। उन्होनें कहा कि संकट की घडी में हमें मानवता का परिचय देते हुए सरकारी गाईडलाईन का पालन करना चाहिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...