शनिवार, 22 मई 2021

अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना गाइडलाईन उल्लंघन पर 4 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन उल्लंघन पर 4 दुकानें सीज

बाड़मेर, 22 मई। बाडमेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने शनिवार को मारूडी में निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार के दौरान नियमाविरूद्ध अधिक लोग एकत्र करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं सनावड़ा के निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर 4 दुकानों को सीज किया गया।
बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मारूडी के निरीक्षण में अंतिम संस्कार के दौरान नियमाविरूद्ध एक जगह एकत्र होने पर करनाराम पुत्र महेन्द्राराम मेघवाल, बाबुराम पुत्र सुजाराम मेघवाल, लूणाराम पुत्र सूजाराम मेघवाल एवं ओमप्रकाश पुत्र धोकलाराम निवासी मारूडी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्हानें बताया कि सनावड़ा क्षेत्र में धारा 144 जारी है। आमजन के स्वास्थ्य की रक्षार्थ लॉकडाउन के निर्देश दिए गए है। उक्त नियमों का उल्लंघन करने वाली 4 दुकानों को 72 घण्टों के लिए सीज किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...