शनिवार, 22 मई 2021

जिला कलक्टर ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक, अधिक पॉजिटिव वाली पंचायतों पर हो फोकस

बाड़मेर, 22 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि रेड अलर्ट महामारी जन अनुशासन- लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जाए। वह शनिवार सांय सेक्टर अधिकारियो की फॉलोअप बैठक ले रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि इस महामारी के दौरान टीम भावना से कार्य करते हुए हमें कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना हैं एवं मानव जीवन के रक्षा के लिए पूर्ण सेवाभाव एवं तत्परता से कार्य करना हैं। फील्ड में सभी प्रकार के फीडबैक से एसडीएम को अवश्य अवगत कराया जाए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं कोरोना लक्षण वाले रोगियों को दिये जा रहे आईएलआई मेडिकल किट वितरण कार्य की समीक्षा करते सर्वे कार्य को और अधिक प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन मेडिकल किट्स को पीईईओ को उपलब्ध करवा दें एवं इनकों कोविड सम्भावित लक्षण वाले लोगों को समय पर दें एवं उन्हें यह भी सीख दें कि वे मेडिकल किट में उपलब्ध दवाओं को लें ताकि वे कोरोना के संक्रमण से बच सकें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे मेडिकल किट में जो दवाईयां हैं, उसके बारें में भी पर्चा डाले ताकि उसकों देखकर सम्बन्धित कोरोना लक्षण से ग्रसित मरीज उसकों ले सके। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इसके बारें में लोगों को पूर्ण रूप से जागरूक करें ताकि हम कोरोना के प्रसार को कम कर सके। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे है, उन पंचायतों में टीम भेजकर सभी लोेगों की कोरोना सेंपल जांच करावें। इसके साथ ही होम आईसोलेट कोरोना मरीजों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना न की जावे, उसकी भी प्रभावी मॉनिटरिंग करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान ब्लैक फंगस रोग के बारें में भी चर्चा की।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...