शनिवार, 22 मई 2021

आबकारी विभाग की कार्यवाही, अवैध शराब जब्त

बाड़मेर, 22 मई। आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान के दौरान शुक्रवार 21 मई को जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के निर्देशन में एन.एच. 21 पर भांडियावास के पास एक ट्रक को बिना आबकारी परमिट के अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए जब्त किया गया। उक्त बरामद शराब मय ट्रक का अनुमानित मुल्य 22 लाख है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल द्वारा एन.एच. 25 पर भांडियावास के पास एक 10 चक्का टाटा ट्रक को बिना आबकारी परमिट के अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। उन्होनें बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान प्लास्टिक पाईपों के बण्डल की आड़ में कुल 390 कागज कार्टनों में क्रमशः 158 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की, 15 पेटी मून वॉक आरेन्ज वोडका, 17 पेटी ओरेन्ज हिल वोडका, 48 पेटी व्हाईट लेस वोडका, 28 पेटी विन्टेज आरेन्ज वोडका, 45 पेटी कन्टरी कल्ब डिलक्स व्हिस्की, 41 पेटी ओरेन्ज हिल वाडका पव्वा, 38 पेटी मून वॉक ऑरेन्ज वोडका पव्वा में कुल 3732 बोतल एवं 3792 पव्वे बरामद किये गए। जिन पर फॉर सेल इन राजस्थान ऑनली मार्क लगा पाया गया है।
उन्होनें बताया कि वाहन चालक हनुमान राम पुत्र भाखाराम जाट निवासी टांका स्टेशन, आलमसर, चौहटन मौके से ट्रक छोडकर फरार हो गया। जिसके विरूद्ध आबकारी वृत बालोतरा में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 एवं 54(ए) के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त बरामद शराब मय ट्रक का अनुमानित मुल्य 22 लाख रूपये है, ट्रक स्वामी के संबंध में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में बालोतरा वृत आबकारी निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, सिपाही बागाराम, महेश कुमार एवं गार्ड अमाराम जाप्ते मं शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...