गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण हेतु शिविर आयोजन का सिलसिला जारी

बाड़मेर, 15 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा 2021-2022 अनुसार प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शुक्रवार 16 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम वांकलसर, मीठीसर, विशनपुरा, सेजुओं की ढाणी, निम्बासर नाड़ी, कनोड़ा, समो की ढाणी, लुणुकला, फुसाणियों का तला, विश्वकर्मा बस्ती, देवासर, लंगेरा, जोगेश्वर कुआं, राइको की ढाणी, सुजान नगर एवं अली का तला तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम सर का पार, देशलाणियों की ढाणी, खतियां मेघवालों की ढाणी, नारणोणियों की ढाणी, भादुओं का डेर, डऊकियों की ढाणी, बांकाणियों का वास, धन्ने का तला, भगासर, कडवासरों की बस्ती, ताजाणी गोदारों की ढाणी, खेमावास, सरणू चिमनजी एवं हनुमान नगर में ग्राम पंचायत मुख्यालय/नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...