गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

उपखण्ड अधिकारी चौहान ने की व्यापारी संगठनों के साथ वार्ता

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन की पालना के निर्देश

बाड़मेर, 15 अप्रेल। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बाडमेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा गुरूवार को मण्डी व्यापार संघ, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं थोक विक्रेताओं के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने कहा कि जिले में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिन्ताजनक है। उन्होने मण्डी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान सायं 5 बजे तक बन्द करने के निर्देश दिए तथा मण्डी के मुख्य द्वार को सायं 6 बजे बन्द कर आवाजाही रोकने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड क्षेत्र के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को राज्य सरकार की नवीन गाइडलाईन के अनुसार सायं 5 बजे तक बन्द कर सहयोग के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सायं 6 बजे के पश्चात् प्रतिष्ठान खुले पाए जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने नो मास्क नो सर्विस की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए बिना मास्क पहले किसी भी ग्राहक को सामान विक्रय नही करने को कहा तथा व्यापारी स्वयं को आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए।
विवाह आयोजनों के मद्देनजर कपड़े की दुकानों पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश
उपखण्ड अधिकारी चौहान ने विवाहों के आयोजन के मद्देनजर कपड़े एवं इससे संबंधित दुकानदारों को विशेष एहतियात बरतने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में कपड़े की दुकानों पर महिलाओं की अधिक आवाजाही के मद्देनजर पुलिस विभाग के अधिकारियो को यहां महिला कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, कृषि उपज मण्डी सचिव सुरेश मंगल, तहसीलदार प्रेमसिंह, मण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष वीरचन्द वडेरा समेत विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...