सोमवार, 19 अप्रैल 2021

बाड़मेर कृषि मण्डी स्थित मैसर्स महावीर सेल्स ऐजन्सी से 1427 लीटर घी सीज

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 19 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शादीयो की सीजन को देखते हुऐ चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार को कृषि मण्डी बाड़मेर स्थित मैसर्स महावीर सेल्स ऐजन्सी की दुकान 10 कृषि मण्डी बाड़मेर पर छापा मारकर 1427 लीटर घी जब्त किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि मुखबीर की इत्तला पर कृषि मण्डी बाड़मेर में शादीयो की सीजन को देखते हुऐ घी की बिक्री जोरो पर है। जिस पर नकली घी विक्रय होने का संदेह था। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा द्वारा मय पुलिस जाब्ता टीम कृषि मण्डी बाड़मेर पहुची। मण्डी में टीम के पहुचते ही व्यापारीयो में हडकंप मच गया। परन्तु ग्राहको की भीड होने के कारण व्यापारी दुकाने बंद नहीं कर पाये। इस पर टीम द्वारा फायदा उठाकर मैसर्स महावीर सेल्स ऐजन्सी के 10 कृषि मण्डी बाड़मेर में रखा घी ब्राण्ड डेयरी मिल्क जो कि विभिन्न पैकिंगो में भरा हुआ था। जिसकी नमूना लेने के बाद कुल 1427 लीटर घी सीज कर दिया गया। घी ब्राण्ड डेयरी मिल्क 200 एमएल पैकिंग में 75 लीटर, आधे लीटर पैकिंग में 375 लीटर, एक लीटर पैकिंग 450 लीटर, दो लीटर पैकिंग में 32 लीटर, पांच लीटर पैकिंग में 60 लीटर एवं पंद्रह किलोग्राम पैकिंग में 435 लीटर घी भरा हुआ था। जिसे नमूना लेने के बाद सीज कर दिया गया। पूर्व में भी यह घी नमूना जांच में मिलावटी पाया गया है। शादीयो की सीजन को देखते हुये ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...