सोमवार, 19 अप्रैल 2021

टीका महोत्सव में सोमवार को लगे 8794 टीके

बाड़मेर, 19 अप्रैल। सोमवार को जिले में 138 साईट पर 8794 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 963 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 3704 लोगों, 24 हेल्थ केयर वर्कर एवं 98 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 3187 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 570 लोगों, 98 हेल्थ केयर वर्कर एवं 150 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। सोमवार को जिले में सर्वाधिक 292 टीके भूणिया में लगे। जिले में अब तक 380028 प्रथम खुराक एवं 50986 द्वितीय खुराक लगाई जा चुकी है। कुल मिलाकर 431014 डोज लगाई गई है। डॉ. विश्नोई ने 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से मंगलवार को अपने निकटवर्ती कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने की अपील की। इस हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...