सोमवार, 22 मार्च 2021

शहीद दिवस पर अंहिसा यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम मंगलवार 23 मार्च को

बाड़मेर, 22 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 12 मार्च से प्रारम्भ हुए ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत मंगलवार 23 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांय 6 बजे से 6.45 बजे तक 100 युवाओं द्वारा अंहिसा चौराहा से टाउन हॉल तक अंहिसा यात्रा तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सांय 7 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा। इस दौरान शिक्षित वक्ता एवं युवा वक्ताओं द्वारा देश भक्ति (शहीदों) पर व्याख्यान एवं देश भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त समस्त कार्यक्रमों के समग्र प्रभारी अपर जिला कलक्टर होगे। जिला स्तर पर होने वाले उक्त कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी समस्त कार्यक्रमों के संयोजक, सह संयोजक से समन्वय कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...