सोमवार, 22 मार्च 2021

महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में महिलाओं को अविलंब राहत व सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो एवं प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की एवं इस केंद्र को संचालित करने वाली संस्था अंत्योदय सेवा संस्थान का कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ाने का निर्णय किया। इस दौरान बताया गया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास वर्ष 2021 में माह फरवरी तक 247 प्रकरण प्राप्त हुए, इनमें से 178 प्रकरणों का परामर्श से निस्तारण करने के साथ 64 प्रकरण पुलिस विभाग में दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 5 प्रकरण शेष है, जिनका फोलोअप किया जा रहा है। बैठक में जिले में आत्महत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए परामर्श केंद्र के दूरभाष नंबरो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय किया गया।
इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...