सोमवार, 22 मार्च 2021

पंचायत समिति पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश

बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट अपलोड करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को मंगलवार 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होनें बताया कि माह दिसम्बर 2020 में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रपत्र-8 की समस्त प्रतियों पर समस्त ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाकर पंचायत समिति स्तर पर एक ही पत्रावली बनाकर आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समस्त समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट निर्धारित लिंक पर आवश्यक रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने सख्त निर्देश दिए है कि उक्त दोनो कार्य पूर्ण रूप से संपादित नहीं करने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...