सोमवार, 22 मार्च 2021

होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने को ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान चलेगा

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में होली के अवसर पर अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक विशेष अभियान ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ चलाया जाएगा। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में होली के अवसर पर खाद्य पदार्थो की मांग/खपत बढ़ने के कारण बाजार में निर्माता/व्यापारियों द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री बाजार में किये जाने की आशंका के मद्देनजर अपमिश्रित पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश एवं नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान शुद्ध के लिये युद्ध चलाकर मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को विशेष अभियान के दौरान अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...