मंगलवार, 23 मार्च 2021

संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा गर्मियों में पानी बिजली की नियमित आपूर्ति की हिदायत

बाड़मेर, 23 मार्च। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने जिले में गर्मियों के मौसम के दौरान पर्याप्त एवं नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समर कंटीन्जेसी प्लान की प्रभावी क्रियान्वित करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने सभी कार्य नियत समय में पूरे करने के निर्देश दिए है।

      जिले में जनसेवाओं की अदायगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने आगामी गर्मी की सीजन एवं नहर बंदी के मध्यनजर पीएचईडी विभाग को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कंटीजेंसी के अंतर्गत प्रस्तावित 50 लाख रुपए के कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किए जाएं, ताकि इनका वास्तविक रुप से लाभ मिल सके। उन्होंने गर्मीयो में पेयजल परिवहन के दौरान टैंकरो की पुख्ता मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए करने को कहा। उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड़ पर करने को कहा। साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा।
  इस मौके पर शर्मा ने कोरोना के टीकाकरण की भी समीक्षा की तथा 31 मार्च तक बुजुर्गों एवं रोगियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर सेम्पलिंग बढ़ाने को कहा। सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रतिमाह जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत चर्चा की जाएगी।
    इस मौके पर सभागीय आयुक्त ने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
    इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...