बुधवार, 5 सितंबर 2018

विधानसभा चुनाव के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश


                बाड़मेर, 05 सितंबर। विधानसभा चुनाव 2018 को संपादित करवाने के लिए गठित किए गए विभिन्न प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारियांे की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई।
                इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशांे का नियमित रूप से अध्ययन करके उसकी पालना करने की बात कही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकार की कार्य योजना एवं चुनाव मार्गदर्शिका के संबंध मंे आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रकोष्ठांे के गठन से अब तक की तैयारियांे की जानकारी लेने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल ने एमसीएमसी, आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज तथा व्यय संबंधित मोनेटरिंग के संबंध मंे जानकारी दी। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...