बुधवार, 5 सितंबर 2018

दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की तिथि 7 सितंबर तक बढ़ी


                बाड़मेर,05 सितंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की तिथि 7 सितंबर तक बढाई गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2018 के सन्दर्भ मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की समयावधि को 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितंबर किया गया हैं। उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार दावें एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की व्यवस्था के लिए निर्देश जारी कर सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...