गुरुवार, 9 अगस्त 2018

राजस्थान गौरव यात्रा के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश


                बाड़मेर, 09 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री की प्रस्तावित राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे का दौरा करें। उन्हांेने कहा कि इसके लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियांे से संपर्क कर सभा स्थल एवं हैलीपेड के बारे मंे जानकारी ली जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रस्तावित शिलान्यास, लोकार्पण किए जाने वाले कार्याें की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इसके लिए संबंधित अधिकारियांे को पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...