गुरुवार, 9 अगस्त 2018

विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 16 सितंबर को होगी आयोजित


कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018

                बाड़मेर, 09 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ सहायक के पदों पर विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 16 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा 12 अगस्त 2018 को आयोजित की जानी थी।
                राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. जाटावत ने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन अभ्यर्थी, जिन्होंने लिपिक ग्रेड-द्वितीय, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए ‘‘विशेष योग्यजन श्रेणी में आवेदन किया हेै, उन्हें 12 अगस्त 2018 को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति में दी गई जानकारी को ही अधिकृत मानें एवं बोर्ड की वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन  करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...