गुरुवार, 9 अगस्त 2018

बालोतरा मंे सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें पर खर्च होंगे 300 करोड़


सिटी लेवल कमेटी की बैठक मंे आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण मंे वाले कार्याें पर विचार-विमर्श

                बाड़मेर, 09 अगस्त। आरयूआईडीपी की ओर बालोतरा शहर मंे चतुर्थ चरण के तहत सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें पर 300 करोड़ रूपए खर्च होंगे। आगामी दस साल तक इन कार्याें की देखरेख का जिम्मा संबंधित फर्म का रहेगा। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।
                इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन होने के बाद बालोतरा शहर मंे सीवरेज एवं जलापूर्ति की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्हांेने बाड़मेर शहर से सटे हुए हाउसिंग बोर्ड के इलाके को डीपीआर मंे शामिल करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चतुर्थ चरण के तहत होने वाले कार्याें एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इस कमेटी मंे विभागीय अधिकारियांे को शामिल किया जाएगा। बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतनलाल खत्री ने कार्याें की गुणवत्ता के साथ औद्योगिक इकाइयांे से निकलने वाली पानी को सीवरेज लाइन मंे नहीं डाले, इसकी पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत जताई। इस दौरान आरयूआईडीपी के अधिकारियों एवं कंसलटेंट ने बालोतरा शहर में सीवरेज एवं वाटर सप्लाई के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक मंे सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे ने बाड़मेर एवं बालोतरा मंे सीवरेज सिस्टम के सुधार के संबंध मंे सुझाव दिए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...