गुरुवार, 9 अगस्त 2018

ग्राम सभाआंे मंे मतदाता सूचियांे का पठन करने के निर्देश


समस्त विधानसभा क्षेत्र में 11 एवं 18 अगस्त को होगा ग्राम सभाओ का आयोजन

                बाड़मेर, 09 अगस्त। बाड़मेर जिले के विधानसभा क्षेत्रांे मंे 11 एवं 18 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर वार्ड सभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों के नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने आदि का कार्य किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 निर्धारित किया गया हैं। इसके तहत मतदाता सूचियांे का प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को किया गया हैं। साथ ही अन्तिम प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा। उनके मुताबिक मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने, मृत, स्थानान्तरित,दोहरी प्रविष्ठि मतदाताओं के नाम हटाने, दिव्यांग व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 11 एवं 18 अगस्त शनिवार को आयोजित ग्राम एवं वार्ड सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन आदि का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं वार्ड सभाओं में संबंधित एईआरओ, ग्रामसेवक, पटवारी, पर्यवेक्षक, शाला प्रधान, संबंधित ग्राम पंचायत के बीएलओ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित विकास अधिकारियांे को विशेष ग्राम सभाआंे का सफल आयोजन करवाने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...