गुरुवार, 9 अगस्त 2018

जन सुनवाई मंे सुनी आमजन की परिवेदनाएं


                बाड़मेर, 09 अगस्त। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान आमजन की ओर से 150 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।
                जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान आमजन की ओर से पानी, बिजली, रास्ता खुलवाने, आदान-अनुदान का भुगतान दिलवाने,  मनरेगा का भुगतान दिलवाने, सड़क निर्माण करवाने, सरकारी भूमि एवं ओरण-गोचर से अतिक्रमण हटवाने समेत विभिन्न तरह की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने संबंधित उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 14 अगस्त को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला मंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वक सुरेश कुमार दाधीच, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...