मंगलवार, 7 अगस्त 2018

बाड़मेर के 46 हजार लाभार्थियांे तक पहंुचेगा मुख्यमंत्री का संदेश


महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत कार्य पूर्ण कराने वाले लाभार्थियांे को भेजा संदेश

                बाड़मेर, 07 अगस्त। बाड़मेर जिले के 45 हजार 870 लाभार्थियांे को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुभकामना संदेश भेजा है। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अपना खेत अपना काम योजना के तहत इनको व्यक्तिगत लाभ के कार्याें से लाभांवित किया गया है।
                मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने लाभार्थियांे को भेजे शुभकामना संदेश मंे लिखा है कि महात्मा गांधी नरेगा मंे व्यक्तिगत लाभ के कार्याें के लिए सरकार की ओर से अपना खेत अपना काम योजना लागू की गई है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्येक जोब कार्डधारी परिवार 3 लाख रूपए की सीमा मंे भूमि विकास, कृषि वानिकी, उद्यानिकी, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्टिंग, कृषि भूमि पर भू-जल संरक्षण एवं लघु सिंचाई जैसे कार्य करवा सकता है। इसके अलावा इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा मंे 90 मानव दिवस बतौर अकुशल श्रमिक काम करने पर भुगतान का भी प्रावधान है। इसके साथ ही कुक्कुट आश्रय, बकरी, सुकर एवं पशु आश्रय के लिए भी राशि दी जाती है। इनके कार्याें के लिए अधिकतम 79 हजार रूपए तक की राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री राजे ने इस योजना से लाभार्थियांे के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे लाभार्थियांे की आजीविका मंे निश्चित तौर पर सुधार होगा। इधर, मुख्यमंत्री राजे के शुभकामना संदेश लाभार्थियांे तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, लेखा सहायक हितेश मंूदड़ा, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, कनिष्ठ सहायक तुलछाराम, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई एवं कनिष्ठ सहायक पोकरराम, अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा एवं मदनसिंह, सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा तथा कनिष्ठ लेखाकार खेताराम को सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...