मंगलवार, 7 अगस्त 2018

आमजन तक पहुंचेगा मतदाता जागरूकता का संदेश


                बाड़मेर, 07 अगस्त। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने मंगलवार को बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार की गतिविधियांे की समीक्षा की। उन्हांेने आमजन तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए।
                इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि ऐसे पात्र व्यक्ति जो मतदाता सूची मंे नाम जुड़वा नहीं पाए है, उनका नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने विभिन्न विभागांे, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के सहयोग से मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाआंे मंे पोस्टर, निबंध एवं परिचर्चा सरीखे आयोजनांे के जरिए आमजन तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाए। उन्हांेने विधानसभा वार नियमित रूप से प्रचार-प्रसार संबंधित कैलेंडर तैयार करने के साथ गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत स्वीप से जुड़े विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...