सोमवार, 6 अगस्त 2018

विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वन से आमजन को मिलेगी राहत


कालूराम ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

                बाड़मेर, 06 अगस्त। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जागरूकता गतिविधियांे के जरिए मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कालूराम ने सोमवार को बाड़मेर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से कार्यभार ग्रहण किया।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाआंे की क्रियान्विति उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए वास्तविक हकदार तक फायदा पहुंचाया जाएगा। इस दौरान उन्हांेने निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज विभाग के प्रशासनिक ढ़ाचे एवं विकास योजनाआंे के बारे मंे जानकारी ली। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कालूराम इससे पहले सहायक कलक्टर टोंक, प्रोजेक्ट मैनेजर डीपीआईपी झालावाड़, उपखंड अधिकारी पीपलू, सपोटरा, पबरतसर, फतेहपुर, सुरतगढ़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक नागौर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर, आरटीओ जोधपुर, उप शासन सचिव राजस्व विभाग, उप शासन सचिव गृह विभाग के रूप से सेवाएं दे चुके है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...