गुरुवार, 24 मई 2018

बालोतरा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर शुक्रवार को


                बाड़मेर, 24 मई। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बालोतरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण स्थित लघु उद्योग मण्डल परिसर में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से बाड़मेर जिले के उद्यमियों को ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।
                शाखा प्रबंधक एच.आर.नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल एवं रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा युवा उद्यमियों को राजस्थान सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी देने के साथ ऋण पत्रावलियां तैयार करवाकर स्वीकार की जाएगी। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...