गुरुवार, 22 मार्च 2018

रामनवमी एवं महावीर जयंती के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश


                बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर जिले में राम नवमी एवं महावीर जयंती के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सभी उपखंड अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
                जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड मजिस्ट्रेटों को संबंधित क्षेत्र में रामनवमी एवं महावीर जयंती पर्व पर जुलूस एवं आयोजन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्हांेने इन पर्वो पर शोभा यात्रा एवं जुलूस निकाले जाने वाले मार्गो का स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पूर्व में निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त कार्मिकांे की तैनाती कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अन्य समूदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे एवं भड़काऊ भाषा का उपयोग नहीं करें, इसकी कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बैठक लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...