गुरुवार, 22 मार्च 2018

भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च


                बाडमेर, 22 मार्च। भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस अवधि तक कर जमा नहीं कराने वाले वाहनांे की धरपकड़ की जाएगी।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले को राजस्व अर्जन के लिए 16 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है। अब तक 6 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्हांेने बताया कि भारी वाहनांे का टैक्स जमा कराने के लिए जिला परिवहन कार्यालय मंे अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है। ताकि वाहन स्वामियांे का टैक्स जमा कराने मंे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्हांेने बताया कि परिवहन कार्यालय की ओर से तीन उड़नदस्तांे का भी गठन किया गया है। उनके मुताबिक अब वाहन सीज होने पर आनलाइन टैक्स जमा कराने की रसीद प्रस्तुत करने पर ही वाहन छोड़ा जाएगा। उन्हांेने बताया कि टैक्स का ईग्रास पर आनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...