गुरुवार, 22 मार्च 2018

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश


                बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरूवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को बाइकर्स रैली में शामिल होने वाले वाहन प्रातः 7बजे से पूर्व भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंच जाए। साथ ही उन्होने वाहनों के इन्श्युनेस, फिटनेस सहित सम्पूर्ण डिटेल रखने के निर्देश दिए। उन्होने बाईकर्स रैली के दौरान एम्बुलेन्स इत्यादि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्रिकेट मैत्री मैच के दौरान 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम पर्याप्त सफाई कराने तथा पेयजल, बैठक एवं माइक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र में आयोजित होने वाली राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने विकास यात्रा प्रदर्शनी के दौरान अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के निर्देश ताकि योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होने 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाओं के कार्यक्रम में पेयजल, साउण्ड सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने 27 मार्च को गडरा सर्किल से प्रारम्भ होने वाली राजस्थान दिवस मैराथन दौड के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को सफेद आकडा महाबार रोड महादेव मंदिर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले भक्ति संगीत कार्यक्रम में ख्यातनाम भक्तिसंगीत कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। इसी प्रकार 29 मार्च को राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में साबिर ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के दौरान परम्परागत लोग गीत एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को कव्वाली एवं सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्टेज, बेरिकेटिंग, विद्युत एवं पेयजल, साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, , जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भेराराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मा.सवाईसिंह, खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, व्याख्याता दीपसिंह, होटल व्यवसायी पुरूषोतम खत्री, लोक कलाकार बिहारी पंवार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...