गुरुवार, 22 मार्च 2018

औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श, प्राथमिकता से करें भूखंड आवंटन


चार स्टोन क्रेशर के विद्युत कनेक्शन काटने एवं पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश

                बाड़मेर, 22 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श के साथ शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे प्राथमिकता से भूखंड आवंटित करने के निर्देश दिए गए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ा जाए। बैठक के दौरान रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण मंे हितबद्व पक्षकारांे की तामीरांे के अवार्ड का भुगतान करवाने, चौहटन मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि की उपयुक्तता संबंधित रिपोर्ट भिजवाने, शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था के साथ भूखंडांे का आवंटन करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण मंे शहर के पुराने रंगाई छपाई उद्योगांे को प्राथमिकता से भूखंड आवंटन कर उद्योग शिफ्ट करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे ओवर हैंड टैंक संबंधित रिपोर्ट मंगवाने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे सड़क एवं डेªनेज का कार्य करवाने, मोकलसर मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे आवंटित भूमि मंे से निरस्त भूमि की प्रीमियम राशि लौटाने, स्टोन क्रेशर से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम, रीको औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले स्टोन स्लरी के डंपिग यार्ड का चिन्हिकरण, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा मंे औद्योगिक इकाइयांे के वेस्ट पानी को लूणी नदी मंे छोड़ने से रोकने, एसपीवी गठन, खनिजांे के नमूनांे की जांच, गुड़ामालानी औद्योगिक भूमि मंे उद्योग नहीं लगाने वाले उद्यमियांे के भूखंड आवंटन निरस्त करने एवं सेड़वा मंे नमक क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे एवं आरपीसी को खान एवं उद्योगांे को जारी किए गए पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश : औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्टोन क्रेशर उद्योगांे से होने वाले वायू प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रक नियमांे की पालना नहीं करने वाले 4 स्टोन क्रेशर उद्योगांे के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...