गुरुवार, 22 मार्च 2018

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, वंचित पात्र परिवारों के लिए अब 16 से 30 अपैल तक आयोजित होंगी ग्राम सभाएं


                बाड़मेर, 22 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों में वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित करने के लिये 16 से 30 अप्रैल 2018 तक पुनः ग्राम सभाएं आयोजित होंगी।
                ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी ने बताया कि पूर्व में जिला स्तर पर विचाराधीन अपीलें एंव प्राप्त नवीन आवेदन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले परिवारों की पहचान एवं जोड़े जाने की प्रक्रिया की शत प्रतिशत पालन करते हुए 5 जून 2018 तक पूर्ण कर राज्य की सूची प्रेषित करने के लिए समस्त जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिलों से प्राप्त सूची को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को राज्य स्तर से सक्षम परीक्षण कर अनुमोदन के उपरान्त प्रस्तुत की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पूर्व में यदि ग्राम सभाएं आयोजित हो गई हो, तो भी उन ग्राम पंचायतों में अन्य छूटे हुए वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमन्त्रित करते हुए पुनः ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...