मंगलवार, 13 मार्च 2018

अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर, 13 मार्च। जिले में घटित अग्नि प्रकरणों में उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता के रूप में राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर बाडमेर तहसील क्षेत्र में लच्छाराम पुत्र लूम्बाराम मेगवाल निवासी मातासर को 7300 रूपये, श्रीमती मीरोदेवी पत्नी बंशीलाल कुमावत निवासी सांसियों की बस्ती को 3200 रूपये, दुर्जनसिंह पुत्र करनसिंह राणा राजपूत निवासी आदर्श बस्ती गुडीसर को 4100 रूपये, पूनमाराम पुत्र रूगाराम कुम्हार निवासी बीबडा बोला को 6200 रूपये, डंूगरसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी जसवंतसिंहपुरा को 7000 रूपये, कानाराम पुत्र निम्बाराम जाट निवासी पोलाणियों की ढाणी को 20200रूपये,  धर्माराम पुत्र रतनाराम भील निवासी आकल को 12000रूपये, मांगाराम पुत्र तगाराम भील निवासी बोला को 6200रूपये, मुबारक खान पुत्र लखा खान मुसलमान निवासी लाखेटाली को 4100रूपये, मांगाखान पुत्र नजरा खान मिरासी निवासी सेजुओं की ढाणी को 4100रूपये, हनुमानाराम पुत्र गोकलाराम जाट निवासी आदर्श चवा को 2100रूपये, मंगनाराम पुत्र हरदानराम जाट निवासी राइकों की ढाणी को 16200रूपये, जोगाराम पुत्र पाबूराम जाट निवासी आदर्श उण्डखा (पशु क्षति) 27000रूपये एवं भेराराम पुत्र हरखाराम जाट निवासी कुडला को 3200रूपये, शिव तहसील क्षेत्र में हुकमाराम पुत्र महेन्द्राराम मेगवाल निवासी बाटाडा को 4100रूपये, किशनदान पुत्र राजूदान चारण निवासी आरंग को 10200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में पूंजाराम पुत्र तगाराम भील निवासी चाडी को 4100रूपये, अलीखां पुत्र मोहम्मद रहीम मुसलमान निवासी खारची बबुगुलेरिया को 7900रूपये, शेम्भूराम पुत्र गुमानाराम मेगवाल निवासी जुमा फकीर की बस्ती को 4100रूपये, श्रीमती जतना पत्नी भीमाराम मेगवाल निवासी जादम का पार पादरिया को 8200रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में श्रीमती कमला पत्नी श्रवण कुमार मेगवाल निवासी सरूपे का तला को 7900रूपये, बहादूर पुत्र अदरूप मुसलमान निवासी झडपा को 4100रूपये, पचपदरा तहसील क्षेत्र में शबीर खान पुत्र वली खान मुसलमान निवासी किटनोद (पशुक्षति) को 17700रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में रहमतुल्ला खां पुत्र मुराद खां मुसलमान निवासी फकीरों की बस्ती केरली नाडी को 8200रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...