मंगलवार, 13 मार्च 2018

अग्रणी जिला प्रबंधक गीगल की सेवाएं सराहनीय : नकाते


अग्रणी बैंक के एलडीम अशोक गीगल को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दी विदाई

                बाड़मेर, 13 मार्च। लीड बैंक अधिकारी अशोक गीगल की सेवाएं सराहनीय रही है। इनके सहयोग से बैंकांे के माध्यम से जिले के आर्थिक विकास के साथ वित्तीय साक्षरता के उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को लीड बैंक अधिकारी अशोक गीगल के बैंकर्स की ओर से रखे गए विदाई समारोह के दौरान यह बात कही। गीगल 31 मार्च को सेवानिवृत होने जा रहे है।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अशोक गीगल की उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हांेने गीगल को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर विदाई दी। इस दौरान अशोक गीगल ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे सभी क्षेत्रों में हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य हुआ है। उन्हांेने कहा कि जनधन खाते खोलने, आधार एवं मोबाइल सीडिंग, रूपे कार्ड वितरण, सुदूर गांवांे तक बैंक बीसी व्यवस्था, मुद्रा ऋण वितरण, बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना में उपलब्धि एवं सरकार की ओर से प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओ के लक्ष्य पूर्ति आदि मंे सराहनीय कार्य किया गया है। उन्हांेनेे जिला प्रशासन, डीडीएम नाबार्ड एवं सभी बैंक अधिकारियों एवं अन्य वितीय संस्थाओं का उनके अनवृत सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए जिले के आर्थिक विकास के लिए इसी तरह बैंको एवं प्रशासन का परस्पर तालमेल एवं सहयोग जारी रखने का आव्हान किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...