मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त


                बाडमेर, 27 फरवरी। आगामी दिनांे मंे जिले मंे त्यौहारांे एवं धार्मिक पर्वाें पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
                जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 01 मार्च को होलिका दहन, 02 को धुलण्डी, 08 मार्च को शीतलासप्तमी, 19 को चेटीचण्ड, 25 को रामनवमी, 29 को महावीर जयन्ती, 30 को गुडफाइडे, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती, 13 अप्रैल को सैन जयंती, 14 अप्रैल बैशाखी एवं डा. अम्बेडकर जयन्ती, 18 अप्रैल को परशुराम जयन्ती एवं अक्षय तृतीया, 30 अप्रैल को बुद्व पूर्णिमा तथा 02 मई को धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
                जिला मजिस्टेªट नकाते ने आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सेडवा, समदडी, गिडा, रामसर एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिए गए है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...