मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

सिविक एक्शन के तहत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन


                बाड़मेर, 27 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालसर मंे कबडडी एवं क्विज प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया।
                इस दौरान आयोजित कबडडी प्रतियोगिता मंे चार टीमांे ने भाग लिया। इसमंे कबडडी बालिका मंे बाखासर एवं भलगांव, बालक वर्ग मंे बाखासर एवं हाथला की टीमें क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह क्विज प्रतियोगिता मंे हाथला, बाखासर ए , बाखासर बी तथा भलगांव की टीम शामिल हुई। इसमंे बालिका वर्ग भलगांव प्रथम एवं हाथला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही बालक वर्ग मंे भाभरवाला प्रथम एवं बाखासर द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर 115 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, डा.वीथल कावाड़े, उप कमाडेंट पुष्पेन्द्र गंगवार, कंपनी कमांडर मदनलाल, हरीराम पूनिया, रतनसिंह, सरपंच वीरमाराम,वेवाराम, राजेन्द्रसिंह समेत विभिन्न विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...