मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

स्वास्थ्य जागरूकता एवं उजाला क्लिनिक के बारे में जानकारी दी


                बाड़मेर, 27 फरवरी। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे स्वास्थ्य विभाग मंे किशोर-किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता के साथ उजाला क्लिनिक के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
                इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने किशोर स्वास्थ्य एवं उजाला क्लीनिक के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाकर कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। उन्हांेने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह ने छात्राआंे को कार्यशाला के उददेश्य, स्वच्छता के बारे मंे बताया। उजाला क्लीनिक प्रभारी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.खेताराम सोनी ने किशोरावस्था मंे होने वाले शारीरिक परिवर्तनांे, मानसिक स्थिति, कठिनाइयांे, बीमारियांे, खान-पान आदि पर विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्षीय उदबोधन मंे शाला प्रधान राजेश महरवाल ने स्वच्छता से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए आभार जताया। इस दौरान आरकेएसके काउंसलर कुलदीप कुमार सोनी, अलका चौधरी, प्रवीणा चौधरी, विनिता, हेमा व्यास, शेरसिंह समेत विभिन्न विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। लेब टेक्निशियन प्रेमसिंह निर्माेही एवं एएनएम वी.मौली ने छात्राआंे की सुगर की जांच करने के साथ हिमोग्लोबिन की टेबलेटस वितरण की। कार्यक्रम का संचालन उषा रामावत ने किया। विद्यालय विकास कमेटी के सचिव जे.पी.शारदा ने बताया कि इस दौरान किशोरावस्था से संबंधित निबंध प्रतियोगिता मंे गोमती,दुर्गा एवं वर्षा जांगिड़, चित्रकला मंे रितिका गोस्वामी, सोनल शेरा, मिताली क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही। निर्णायकांे की भूमिका कमला खेमानी, पुष्पा मंगलिया, सुगना चौधरी ने निभाई। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने सम्मानित किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...