मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

बाड़मेर मंे आयोजित होगा थार महोत्सव, पर्यटन विकास पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 27 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मार्च माह के अंतिम सप्ताह मंे तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक के दौरान थार महोत्सव के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिले मंे पर्यटन विकास से जुड़े विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श हुआ।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की दिशा मंे वृहद स्तर पर समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि 25 से 30 मार्च के मध्य बाड़मेर जिले मंे हस्तशिल्प संबंधित पांच दिवसीय वर्कशाप आयोजित हो रही है। इसके साथ ही शिल्प ग्राम मंे तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। उन्हांेने शिल्पग्राम मंे हस्तशिल्प एवं खाने-पीने की वस्तुआंे के स्टाल लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस आयोजन मंे सेना एवं सीमा सुरक्षा बल की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर ने बाड़मेर मंे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गाइड तैयार करवाने के साथ उप निदेशक को सप्ताह मंे एक दिन बाड़मेर मंे उपस्थिति देने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रतिबंधित थाना क्षेत्र एवं पर्यटक स्थलांे संबंधित सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान किराडू मंदिर पर म्यूजिक फेस्टिवल एवं सांस्कृतिक संध्या, प्रमुख पर्यटक स्थलांे की साफ सफाई, किराडू एवं रेडाणा रोड़ की मरम्मत करवाने, सोन नाडी से गढ़ मंदिर तक रोप वे समेत पर्यटन विकास से जुड़े विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा, पर्यटन विभाग के खमेन्द्रसिंह, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता रणजीतसिंह, समाजसेवी पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भेराराम जाट, अशोकसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...