रविवार, 11 नवंबर 2018

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 से


इंजीनियरिंग कॉलेज, जालीपा में जाने के लिए बाड़मेर रेलवे स्टेशन से बसों की व्यवस्था रहेगी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 से 19 नवंबर तक जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज, जालीपा में आयोजित होगा।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि विभिन्न चरणों में चुनाव प्रशिक्षण आयोजित होगा। उन्होने बताया कि 12 से 15 नवम्बर तक पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 16 से 19 नवम्बर तक मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देने के अलावा ईवीएम तथा वीवीपेट की प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज, जालीपा में चुनाव संबंधित प्रशिक्षण लेने जाने वाले कार्मिकों के लिए बाड़मेर रेलवे स्टेशन से बसों की व्यवस्था रहेगी। हालांकि इसके लिए उनको निर्धारित किराए का भुगतान करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...