सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

निर्धारित लक्ष्यों को तय समय में प्राप्त करने के निर्देश


बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 26 फरवरी। मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मंे सभी विभाग गंभीरता से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यांे को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। ताकि बाड़मेर जिले को बेहतरीन रैकिंग मिल सके। मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने कहा कि विभागीय अधिकारी निचले स्तर तक मॉनिटरिंग करते हुए इस तरह से कार्य करें, कि पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि रैकिंग वाली योजनाआंे को प्राथमिकता देते हुए उसमंे आवंटित लक्ष्यांे के एवज मंे शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का प्रयास किया जाए। बैठक मंे मुख्य आयोजना अधिकारी चौहान ने विभागवार आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व अब तक प्राप्त लक्ष्यांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम गोदारा, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के जिला प्रबंधक अमित श्रृंगी, सहायक अभियंता गौरवसिंह, रामचन्द्र गढवीर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...