सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

गर्मी के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कार्य योजना बनाएं : नकाते


मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करें

                बाड़मेर, 26 फरवरी। आगामी दिनांे मंे गर्मी के मौसम के दौरान जिले के समस्त स्थानांे पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। सरकारी एवं निजी जल स्त्रोतांे को चिन्हित करने के साथ हैडपंपांे के बारे मंे जानकारी जुटाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जलापूर्ति करने वाले टैंकरांे पर आवश्यक रूप से फ्लोमीटर एवं जीपीएस की व्यवस्था की जाए। उन्हांेने कहा कि इसके अभाव मंे संबंधित फर्म को जलापूर्ति का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्हांेने आगामी माह मंे प्रस्तावित क्लोजर के दौरान भी बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जागरूकता संबंधित गतिविधियां आयोजित करने तथा आयुर्वेद विभाग के जरिए काढ़ा भी पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कहा शहर मंे नाला निर्माण के कार्य मंे तेजी लाएं। उन्हांेने कार्यवाहक आयुक्त नरेश कुमार राठौड़ को प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कहा। इसी तरह बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति संबंधित सूचना अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, रणजीतसिंह, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, लिच्छूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...