शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

केरोसीन एवं रसोई गैस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

       बाड़मेर, 28 जुलाई। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित एवं आशंका वाले स्थानांे केरोसीन एवं रसोई गैस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

       जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी निर्देशांे के अनुसार पेट्रोल पंपांे एवं गैस एजेंसियांे को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नजदीक पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियां अपने यहां रिजर्व मंे पेट्रोल, डीजल एवं गैस की पर्याप्त व्यवस्था रखें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे की राशन दुकानांे मंे खाद्य सामग्री, केरोसीन पर्याप्त मात्रा मंे आपातकालीन स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाए। इसी तरह खाद्य विभाग की ओर से संचालित अन्नपूर्णा भंडार मंे आपात स्थिति मंे रोजमर्रा की सामग्री तेल,नमक,दाल की व्यवस्था बाढ़़ राहत कोष मंे उपलब्ध राशि से कराने के निर्देश दिए गए है। जिला रसद अधिकारी को राहत कार्य मंे पूर्ण योगदान देने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...