शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

टोटी नहीं होने पर काटे पानी के कनेक्शन, उपभोक्ताआंे से वसूले 21 हजार

                बाड़मेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना मंे जलदाय विभाग की टीमांे ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर टोटी नहीं होने पर पानी के कनेक्शन काटे। इस दौरान 23 उपभोक्ताआंे से 21 हजार 637 रूपए वसूले गए।

                जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि खत्रियो का मौहल्ला, खत्रियो का वास, खागल मौहल्ला मंे बकाया राशि होने एवं टोटी नहीं होेने के कारण पानी के चार कनेक्शन काटे गए। इसी तरह खागल मौहल्ला, सुनारो का वास, पादर मौहल्ला, कोतवाली की गली मंे बकाया राशि वाले 23 उपभोक्ताआंे से 21 हजार 637 रूपए वसूले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...