बुधवार, 19 जुलाई 2023

सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु मनीषा को मिला लैपटॉप

बाड़मेर, 19 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा दृष्टि बाधित छात्रा मनीषा जैन को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि जिले के बीजराड़ गांव निवासी दृष्टि बाधित छात्रा मनीषा जैन 20 जून को चौहटन यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत से मिली थी और उसने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और निवेदन किया कि वह आगे अपना अध्ययन जारी रखना चाहती हैं। इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने मनीषा की अध्ययन के प्रति रुचि को देखते हुए उसके लिए विशेष ब्रेल लिपि वाला लैपटॉप देने का वादा किया था।
इस पर आज जिला कलेक्टर पुरोहित द्वारा मनीषा जैन को लैपटॉप सौप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किये गये वादे को निभाया गया। वही उसके साथ आए उसके दृष्टि बाधित भाई को भी मोबाइल फोन प्रदान किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...