बुधवार, 19 जुलाई 2023

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 - 785 यात्री करेंगे माता वैष्णोदेवी के दर्शन

06 अगस्त को विशेष रेलगाड़ी होगी भगत की कोठी से रवाना
बाड़मेर, 19 जुलाई। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी भगत की कोठी, जोधपुर से वैष्णोदेवी-अमृतसर वाया बीकानेर -हनुमानगढ़ ट्रेन 06 अगस्त को प्रातः 11 बजे भगत की कोठी, जोधपुर से रवाना होगी।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि योजना की इस यात्रा गाड़ी में इस स्टेशन से जोधपुर संभाग व ऋषभदेव डिवीजन के डूंगरपुर-बांसवाडा एवं उदयपुर व राजसमंद जिलों के कुल 560 यात्री यात्रा में सवार होगें। साथ ही उक्त रेलगाड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर डिवीजन, हनुमानगढ़ डिवीजन के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ एवं सीकर व नागौर जिले के कुल कुल 225 यात्री यात्रा में सवार होगें। ट्रेन में कुल 785 यात्री यात्रा करेगे।
उन्होंने उक्त दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके भगत की कोठी, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रात 11 बजे से रिपोर्ट करना है।
उक्त रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री जिसमें आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपडे लाने होगें। उक्त ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी फलतः यात्रियों हेतु यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...